
गोंडा। खिरौरा शहबाज गांव से करीब एक किमी दूर गोंडा-बलरामपुर रेल मार्ग पर रविवार रात जैशराम (30) और निशा (25) का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। दोनों के शवों के कई टुकड़े हो चुके थे। दोनों चचेरे भाई-बहन थे। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार रात करीब 12:10 बजे बलरामपुर से गोंडा आ रही मालगाड़ी के चालक ने सुभागपुर रेलवे स्टेशन पर दो लोगों के ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी दी। इटियाथोक स्टेशन अधीक्षक विवेकानंद शुक्ल को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन के जरिये परिजनों को घटना की जानकारी दी। कपड़े व शॉल से परिजनों ने शवों की पहचान की। इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि खिरौरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण दो की मौत हो गई है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।